नीमच एंटी-ड्रग ऑपरेशंस के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा और चित्तौड़गढ़ के अधिकारियों को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी जिसके विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए संदिग्ध घर और गोदम पर छापेमार की कार्रवाई की। छापेमार की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को 43 पारदर्शी प्लास्टिक पॉलिथीन मिली जिसमें करीब 100 किलोग्राम अफीम थी वही 63 काले प्लास्टिक के बैग में करीब 1269 किलोग्राम पोस्ता भूसा और 2,50,200 रुपये नकद बरामद किया गया।
दरअसल, नारकोटिक्स ब्यूरो को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीमच में एक युवक ने अपने घर एवं गोदाम में अफीम छिपाकर रखा है और अवैध अफीम भूसा अपने पिक- उप में लोड कर रहा है। जिसके बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अफीम, पोस्ता पुआल, महिंद्रा पिक-अप और नकद को नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा जब्त कर लिया गया है। साथ ही, आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें :-
- MP News :- बिजली विभाग की लफरवाही से किसान की करंट लगने से हुई मौत, ग्रामीण आक्रोश में
- महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कांग्रेस नेता डेढ़ सौ सीट की कल्पना कर रहे हैं
- वाहनों की खरीद-फरोख्त कर धोखाधड़ी करने वाले 3 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तकरीबन 20 लाख की 2 कारो सहित, 1 मोपेड की जप्त
- जबलपुर में जीएसटी व एंटी इवेजन ब्यूरो की टायर-आयल कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही, कई ठिकानों में मारी छापा