Homeताजा ख़बरजबलपुर में जीएसटी व एंटी इवेजन ब्यूरो की टायर-आयल कारोबारियों पर बड़ी...

जबलपुर में जीएसटी व एंटी इवेजन ब्यूरो की टायर-आयल कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही, कई ठिकानों में मारी छापा

जबलपुर में जीएसटी व एंटी इवेजन ब्यूरो ने टायर-आयल कारोबारियों पर अपनी 22 टीमें बना कर 26 मई को छापे की कार्रवाई की थी

जिसको लेकर 3 करोड़ से अधिक की कर चोरी व्यवसायियों द्वारा किये जाने की बात सामने आई थी जिसके बाद स्टेट जीएसटी ने एक करोड़ से अधिक टैक्स के साथ पेनाल्टी राशि जमा कराई गई है

इस बड़ी कार्यवाही में जबलपुर के सात व नरसिंहपुर के एक टायर आयल व्यवसायियों के ठिकानों पर 26 से 31 मई तक जबलपुर, मनैरी-मंडला व नरसिंहपुर में एक साथ छापे मारे गए थे 31 मई तक चली कार्रवाई में दस्तावेजों की छानबीन करते हुए टीम ने जांच की थी

जिस जांच में जबलपुर स्थित मेसर्स अरहम ट्रेडर्स व नरसिंहपुर स्थित मेसर्स कार्पोरेट क्यूब फर्म बोगस पायी गई शेष छह फर्मों में व्यवसाय किया जाना पाया गया, जिनके दस्तावेजों व स्टाक का गठित जांच दलों द्वारा जांच स्थल पर निरक्षण किया गया इस पूरी जांच कार्रवाई के बाद एक करोड़ से अधिक की टैक्स व पेनाल्टी की राशि जमा कराई गई है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments