प्रदेश में आतंकी संगठन संगठन हिज्ब-उत- तहरीर (HUT) से जुड़े संदिग्ध 11 आतंकियों की गिरफ्तारी फिर रिमांड पूरी होने के बाद अब जबलपुर में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है जहाँ ताबड़तोड़ अंदाज में भारी पुलिस बल के साथ मुस्लिम इलाकों में कई टीमों ने दबिश दी हैं।सूत्रों के मुताबिक कई गाड़ियों में भरकर जांच करने आई एजेंसी एन आई ए के होना का दावा किया जा रहा हैं।
बताया जा रहा है कि कारवाई को अंजाम देने वाली NIA की टीम के सदस्य मास्क लगाकर गाड़ियों से उतरे और ओमती इलाके में दबिश दी इसके अलावा शहर के अन्य मुस्लिम क्षेत्र आधारताल गोहलपुर ओमती में भी कार्रवाई की जा रही है तो वही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे कुछ अहम दस्तावेज भी जप्त किये गए है इसके साथ ही अब्दुल रज्जाक के सहभागी एक अधिवक्ता ए उस्मानी और मकसूद कबाड़ी के घर पर भी सर्चिंग की जा रही यहां पर आपको बता दें कि जबलपुर के कई मुस्लिम इलाके से कई सिमी आतंकी और उनसे जुड़े सदस्य पकड़े जा चुके हैं।
इसके अलावा सिमी खजांची का कनेक्शन गोहलपुर इलाके में भी रहा है नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी की ताजा कार्रवाई का भोपाल-छिंदवाड़ा में पकड़े गए आतंकियों से कितनी जुड़ी हैं? अभी यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन सूत्र बता रहे है कि पिछले दिनों अरेस्ट संदिग्धों से रिमांड अवधि में जो इनपुट मिले, उसके बाद जबलपुर में बड़ा एक्शन हुआ है। जिन भी क्षेत्रों में यह कार्रवाई हो रही है, वहां बैरीकेडिंग की गई हैं। बाहरी किसी भी व्यक्ति उस मार्ग पर आने -जाने नहीं दिया जा रहा है
ये भी पढ़ें :-
अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने विधायक अशोक रोहाणी के कार्यालय का करें घेराव