Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest Newsजबलपुर में चौरों का आतंक हावी शासकीय संपत्ति को बना रहे निशाना

जबलपुर में चौरों का आतंक हावी शासकीय संपत्ति को बना रहे निशाना

जबलपुर में चोरों का आतंक इस कदर हावी हो गया है कि वे शासकीय संपत्ति को भी निशाना बना रहे हैं ।ताजा मामला गोल्डन टाउन कठोदा रोड दीनदयाल चौक के पीछे का है जहां पर अधारताल तहसील का निर्माण किया जा रहा था लेकिन यहां पर 6 महीने से संभागायुक्त कार्यालय में स्टे के चलते काम रुका है तो अब चोरों ने अपना काम यहां पर शुरू कर दिया है ।चोरों ने धीरे-धीरे यहां के कॉलम उखाड़ना शुरू कर दिए हैं बड़े-बड़े कॉलम यहां पर काटकर चोर ले गए हैं यहां पर दो सिफ्ट में चौकीदार भी लगे हैं लेकिन चोरों के आगे चौकीदार भी असहाय नजर आ रहे हैं ।

यहां पर तहसील का काम करा रहे ठेकेदार विनय जैन ने एसपी ऑफिस में शिकायत दी है और बताया है कि रात को चोर धीरे-धीरे कॉलम काट कर ले जा रहे हैं साथ ही अन्य सामग्री भी चुरा रहे है।यहां पर मौजूद चौकीदार मदनलाल सोनी विरोध करते है तो उसको भी हथियार दिखाकर डरा देते हैं ऐसे में ठेकेदार परेशान है कि अगर जल्द संभाग आयुक्त कार्यालय से काम में लगी रोक नहीं हटी तो चोर यहां से पूरे कॉलम काट कर ले जाएंगे।

अधारताल तहसील का काम पीडब्ल्यूडी पीआईयू के द्वारा सरकारी ठेकेदार विनय जैन को दिया गया है उन्होंने बकायदा कॉलम भी यहां पर खड़े कर दिए लेकिन कुछ महीने बाद यहां पर शासकीय भूमि पर निजी भूमि होने का दावा एक शख्स ने किया और मामला डिविजनल कमिश्नर के पास चला गया अब इस मामले में स्टे लगा हुआ है और प्रकरण संभाग आयुक्त कार्यालय में विचाराधीन है लेकिन जब तक कि इस चलता है

तब तक यहां पर जो कॉलम आधार का तहसील बनाने के लिए खड़े किए गए हैं उन पर चोरों की नजर लग गई है भारी भरकम कॉलम को भी मशीनरी से काटकर चोर चुरा कर ले गए हैं इसकी शिकायत भी ठेकेदार ने एसपी के समक्ष की है लेकिन कोई भी कार्यवाही अभी नहीं हो पाई है। इस मामले में यह भी बात निकल कर सामने आई है कि संभागआयुक्त कार्यालय में जो केस चल रहा है उसमें जिस शख्स ने केस दायर किया है उसको अन्य जगह पर जमीन आवंटित करने की बात भी आ रही है लेकिन अभी तक प्रशासनिक तंत्र ने उसको जमीन आवंटित नहीं की है लिहाजा इस काम में देरी हो रही है ऐसे में लगातार निर्माण कार्य में देरी तो हो ही रही है साथ ही चोर भी लगातार हावी हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments