Homeताजा ख़बरकल से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जा सकते है यूनिवर्सिटियों के कर्मचारियों, लाखों...

कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जा सकते है यूनिवर्सिटियों के कर्मचारियों, लाखों छात्र छात्राओं की परीक्षा में असमंजस

मध्य प्रदेश की भोपाल सहित कई प्रमुख यूनिवर्सिटियों के कर्मचारियों ने सरकार से अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करने का फैसला लिया। इस हड़ताल की वजह से प्रदेश के कई लाख छात्राओं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है इस लेकर आज दोपहर कर्मचारी संगठन द्वारा एक समीक्षा बैठक की गई। 

कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों को सरकार द्वारा नहीं माना गया तो वह कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे इन सब की वजह से लाखों छात्र छात्राओं की परीक्षा में असमंजस आ सकता है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, पहले ही सत्र लेट शुरू होने के कारण से यूनिवर्सिटियों परीक्षाएं 2 से 3 महीने लेट चल रही है। ऐसे में कर्मचारियों द्वारा हड़ताल में जाने की वजह से छात्र छात्राओं की परीक्षाओं पर असर पड़ सकता है। कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से यूनिवर्सिटी प्रबंधन व्यवस्थाओं को संभाल नहीं पा रहा है। इसी वजह से परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा। छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं तो यूनिवर्सिटी भी असमंजस में है।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर की प्रमुख यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर लगातार गुहार लगाई जा रही है। कर्मचारी सातवें वेतनमान में पेंशन लागू कराने व वेतनवृद्धि सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर हो रहे हैं। ऐसे में वह 4 दिनों से करीब 6 घटें अपना काम बंद रख रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर विरोध जाता रहे हैं।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments