मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिला प्रशासन और नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवही करते हुए सट्टा किंग कहे जाने वाले दिलीप खत्री के प्रतिष्ठान को ढहा दिया।
सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक सट्टा किंग दिलीप खत्री काफी लंबे समय से फरार चल रहा है जिसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम ने पुलिस के साथ मिल कर गोरखपुर के पास मेन रोड पर स्थित अवैध रूप से रेस्टोरेंट को ढह दिया कहा जा रहा है की इस रेस्टोरेंट की करीब 15 से 20 फीट जमीन सरकारी है जिस पर आरोपी ने कब्जा कर रखा है
दरअसल, जबलपुर कलेक्टर श्री सौरभ के. सुमन के निर्देश पर नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सट्टा किंग दिलीप खत्री का तीन मंजिला रेस्टोरेंट्स को तोड़ दिया। इस पर मौके पर मौजूद सीएसपी पुलिस अधिकारी ने बताया कि सट्टा किंग कहे जाने वाले दिलीप खत्री के ऊपर दर्जनों से अधिक मामले दर्ज हैं जो काफी लंबे समय से फरार भी चल रहा है। इसके साथ ही दिलीप खत्री ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसे आज तोड़ा दिया गया है। जिसकी कीमत 2,00,00,000 रुपए से अधिक है।
ये भी पढ़ें :-
- वाहनों की खरीद-फरोख्त कर धोखाधड़ी करने वाले 3 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तकरीबन 20 लाख की 2 कारो सहित, 1 मोपेड की जप्त
- आयुष्मान चिल्ड्रन अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की गई जान, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों में लापरवाही का आरोप
- टोल को लेकर 25 मई से लगातार चल रहा विरोध, स्थानीय लोगो ने टोल नाके पर लगे बैनर पोस्टर फाड़