HomeजबलपुरJabalpur news : सट्टा किंग कहे जाने वाले दिलीप खत्री के प्रतिष्ठान...

Jabalpur news : सट्टा किंग कहे जाने वाले दिलीप खत्री के प्रतिष्ठान को जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ढहा दिया

मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिला प्रशासन और नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवही करते हुए सट्टा किंग कहे जाने वाले दिलीप खत्री के प्रतिष्ठान को ढहा दिया।

सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक सट्टा किंग दिलीप खत्री काफी लंबे समय से फरार चल रहा है जिसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम ने पुलिस के साथ मिल कर गोरखपुर के पास मेन रोड पर स्थित अवैध रूप से रेस्टोरेंट को ढह दिया कहा जा रहा है की इस रेस्टोरेंट की करीब 15 से 20 फीट जमीन सरकारी है जिस पर आरोपी ने कब्जा कर रखा है

दरअसल, जबलपुर कलेक्टर श्री सौरभ के. सुमन के निर्देश पर नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सट्टा किंग दिलीप खत्री का तीन मंजिला रेस्टोरेंट्स को तोड़ दिया। इस पर मौके पर मौजूद सीएसपी पुलिस अधिकारी ने बताया कि सट्टा किंग कहे जाने वाले दिलीप खत्री के ऊपर दर्जनों से अधिक मामले दर्ज हैं जो काफी  लंबे समय से फरार भी चल रहा है। इसके साथ ही दिलीप खत्री ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसे आज तोड़ा दिया गया है। जिसकी कीमत 2,00,00,000 रुपए से अधिक है।

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments