Thursday, June 8, 2023
HomeLatest Newsटोल को लेकर 25 मई से लगातार चल रहा विरोध, स्थानीय लोगो...

टोल को लेकर 25 मई से लगातार चल रहा विरोध, स्थानीय लोगो ने टोल नाके पर लगे बैनर पोस्टर फाड़

जबलपुर से चरगवां रोड़ पर एमपीआरडीसी द्वारा 25 मई से एक नया टोल नाका शुरू किया गया था जिसके चलते वहां के स्थानीय लोगो ने 25 मई से लगातार विरोध कर रहे थे और यह विरोध उस वक्त और बढ़ गया जब तिलवारा से लेकर सिवनी टोला तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

जिससे आने जाने वाले सैकड़ो आदिवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी खबर पा कर बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव मौके पर पहुचें औऱ पहले तो टोल बन्द करवा कर जाम को खुलवाया इस बीच स्थानीय लोगो ने टोल नाके पर लगे बैनर पोस्टर फाड़ डाले और बैरियर को निकाल कर अलग कर दिया है।

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments