Homeएमपी चुनाव 2023कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता से जन्मे एक शावक की हुई...

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता से जन्मे एक शावक की हुई मौत, चीता प्रोजेक्ट असफल होने की कगार पर

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से इस व्यक्त एक बुरी खबर सामने आ रही है। क्योंकि पार्क में हाल ही जन्मे मादा चीता ज्वाला के चार शावकों में से एक की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि शावक की मौत बीमारी के चलते हुई है।

आपको बता दे कूनो नेशनल पार्क में 24 मार्च को मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था। इसके बाद शावक स्वस्थ भी थे और अपनी मां के साथ वक्त बिता रहे थे। लेकिन कुछ दिन बाद मॉनीटरिंग के दौरान एक शावक बीमार मिला था, जिसके बाद मंगलवार को शावक ने दम तोड़ दिया। पीसीसी वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह ने 24 मार्च को मादा चीता से जन्मे चार शावकों में से एक शावक की मौत की पुष्टि की है।

आपको बता दे कूनो नेशनल पार्क में दो महीने पहले ही नामीबिया से लाए गए तीन चीतों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कूनो नेशनल पार्क में लगातार में चीतों की मौत से लगतार प्रधानमंत्री मोदी के चीता प्रोजेक्ट में भी सवाल उठ रहे है 

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments