Homeताजा ख़बरवाहनों की खरीद-फरोख्त कर धोखाधड़ी करने वाले 3 व्यक्ति को पुलिस ने...

वाहनों की खरीद-फरोख्त कर धोखाधड़ी करने वाले 3 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तकरीबन 20 लाख की 2 कारो सहित, 1 मोपेड की जप्त

जबलपुर की हनुमानताल पुलिस ने आपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए अन्य प्रदेशो से बिना नंबर की संदिग्ध गाडियो को जबलपुर लाकर उन पर फर्जी नंबर लगाकर खरीद फरोखत करने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है,

इस पूरी घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब, हनुमानताल, थाना प्रभारी उमेश गुलानी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से , सूचना मिली थी कि किलकारी गार्डन ठक्करग्राम में एक बिना नंबर की बिटारा ब्रेजा कार खड़ी होने की सूचना मिली, जिसपर पुलिस की दबिश में आरोपी वसीम द्वारा संतोषजनक जवाब और आवश्यक दस्तावेज न मिलने और गाडी का चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर नष्ट होने पर जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा घटनाक्रम पुलिस को कह सुनाया,

उसने बताया कि वे पुरानी सेकेण्ड हेण्ड गाड़ियॉ खरीदने बेचने का काम करते है, और अलग अलग प्रदेशों से गाड़िया अपने दोस्त रसीद के साथ मिलकर जबलपुर में बेचता है, ऐसी ही एक ऑर्टिका कार भी उसने हैदराबाद से लाकर जबलपुर में बेची है जो कि वाहन मालिक की जानकारी में फर्जी नंबर पर शहर में चल रही है, जिसके बाद हनुमानताल पुलिस ने आरोपी वसीम के साथी रसीद एवं अशरफ को भी गिरफ्तार कर दो कारों सहित एक मोपेड जप्त कर ली है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments