Homeताजा ख़बरभीषण गर्मी की वजह से डिहाइड्रेशन का शिकार हुई हथनी वेटरनरी अस्पताल...

भीषण गर्मी की वजह से डिहाइड्रेशन का शिकार हुई हथनी वेटरनरी अस्पताल जबलपुर में चल रहा है इलाज

भीषण गर्मी के इस दौर में जब आसमान से आग बरस रही है इस गर्मी में इंसान ही नहीं जानवरों का भी जीना मुहाल हो गया है अब तक आपने डीहाइड्रेशन के शिकार होते इंसान देखे होंगे लेकिन डिहाइड्रेशन का शिकार एक हथनी भी हो गई। जिसका इलाज जबलपुर के वेटरनरी अस्पताल में चल रहा है। शहर के स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ में छतरपुर से लाई गई एक 45 साल की हथनी चंचल का इलाज चल रहा है डिहाइड्रेशन और यूरिन इन्फेक्शन से ग्रसित हुई हथिनी चंचल को 20 लीटर ग्लूकोस भी दिया गया है

स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ के डॉक्टर का कहना है की अमूमन गर्मियों के दिनों में इंसानों की तरह जानवरों में भी इंफेक्शन और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है वही जब हाथी जैसा जानवर जो इंसानों के बीच रहता है उसे यह खतरा और तेजी से बढ़ता है चंचल का भी इलाज उसी प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है लगातार हथनी को दवाई दी जा रही है लेकिन इंसानों की तरह हाथियों में दबाए जल्दी असर नहीं करती है हाथियों में दवाओं का असर होने में तकरीबन 8 से 10 दिन लग जाते हैं

फिलहाल चंचल की हालत काफी बेहतर है वही हाथी की देखरेख करने वाले महावतों का कहना है कि गर्मी के वजह से हाथियों में इस तरह की समस्याएं अक्सर जाती है लेकिन वेटरनरी अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में चंचल का इलाज चल रहा है और अब तो काफी बेहतर स्थिति में है हथिनी चंचल की उम्र करीब 45 साल है जो छतरपुर से जबलपुर आई हुई थी लेकिन इसी दौरान बीमार पड़ गई और उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें : 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments