HomeजबलपुरJabalpur News :- तेंदुए की शहर के सुहागी क्षेत्र में हुई दस्तक,...

Jabalpur News :- तेंदुए की शहर के सुहागी क्षेत्र में हुई दस्तक, सीसीटीवी में आया नजर

तेंदुए ने जबलपुर में अब नया आशियाना ढूंढ लिया है, अभी तक यह नयागांव, खमरिया, डुमना क्षेत्र में देखा जा रहा था लेकिन अब सुहागी के पास भी कुछ दिनों से तेंदुए की मूवमेंट देखी जा रहीं है जिसके कारण स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है 

लोगों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से तेंदुआ का सुहागी क्षेत्र में मूवमेंट बना हुआ है जो की 27 मई के सीसीटीवी कैमरे नजर आ रहा है  स्थानीय लोगों ने तेंदुए के सीसीटीवी फुटेज वन विभाग और पुलिस को वीडियो सौंपकर सुरक्षा की मांग की है।

सुहागी स्थित परशुराम कॉलोनी में तेंदुए के मूवमेंट के बाद से लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे शाम होते ही बंद कर देते है। 27 मई को तेंदुए के कई मूवमेंट परशुराम कालोनी के आसपास देखें गए, कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी तेंदुए की तस्वीर कैद हुई है।

कालोनी में रहने वाले लोगो ने बताया कि तीन-चार दिनों से सुबह- शाम तेंदुए की मूवमेंट दिख रहीं है, शनिवार को भी तेंदुए घर के बाजू वाले प्लाट से निकला जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। राहुल का कहना है जब से तेंदुए यहां आया तब से कई कुत्ते और बकरी का वह शिकार कर चुका है।

कालोनी में तेंदुए के आ जानें से बच्चों में भी डर बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कालोनी में तेंदुए होने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। मंगलवार को भी स्थानीय लोगों ने जब वन विभाग को सीसीटीवी फुटेज दिखाए उसके बाद फोरेस्ट विभाग हरकत में आया और शाम को परशुराम कालोनी पहुंचकर तेंदुए को तलाश की।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments