Homeताजा ख़बरMP News :- बिजली विभाग की लफरवाही से किसान की करंट लगने...

MP News :- बिजली विभाग की लफरवाही से किसान की करंट लगने से हुई मौत, ग्रामीण आक्रोश में

MP News :- मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम कित्तूखेड़ी में उस व्यक्त अफर तफरी मंच गई जब एक किसान की कारण लगने से मौत हो गईबताया जा रहा है कि किसान की मौत खेत में लटके बिजली के तार के कारण हुई जिसकी शिकायत भी किसान ने कर रखी थी पर इसे ठीक नहीं किया गया था और न ही इस पर विद्धुत का प्रभाह को बंद किया गया था इसी का परिणाम किसान की करंट लगने से जान चली गई।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 42 वर्षीय रामसिंह पुत्र बापूसिंह किसान की अपने खेत में खंबे से लटके तार से करंट लगने से मौत हो गई।किसान को मौत के बाद सभी ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया। मंदसौर-मनासा मार्ग पर ग्राम झारड़ा में बस स्टेंड पर किसान का शव रख हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने किसानों को समझाइस के बाद घार भेज दिया

गौरलताब है कि किसान की मौत के मामले में मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है ग्रामीणों के मुताबिक कि मृतक रामसिंह ने कुछ दिनों पहले कंपनी के कार्यालय पर तार के लटकने की सूचना दी थी लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया यदि कंपनी इसे पहले ही ठीक करा लेती तो किसान की मौत नहीं होती।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments