Homeताजा ख़बरJabalpur News : महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागने वाले आरोपी...

Jabalpur News : महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jabalpur News :- जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के एक बदमाश अनिकेत वर्मा ने क्षेत्र की ही रहने वाली एक महिला के साथ मंगलसूत्र स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया, वही उसका पीछा करने पर महिला को पिस्टल चमकाकर डराने लगा, लेकिन इसके बावजूद महिला की बहादुरी से आखिरकार बदमाश पकड़ा गया। 

दरअसल फरियादी महिला गीता पटेल पति राकेश पटेल उम्र 40 निवासी जयप्रकाश नगर थाना क्षेत्र में JP हेल्थ क्लब के समीप Online दुकान पर गई हुई थी, जहांपर बदमाश ने महिला के मंगलसूत्र को छीनने का प्रयास किया, जो कि टूटकर वही गिर गया, फिर जब महिला उसका पीछा करने लगा तो वह पिस्टल से महिला को डराने लगा लेकिन आखिरकार क्षेत्रीय लोगो की मदद से उसे पकड़ लिया गया, जिसपर लोगो की सूचना पर आधारताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments