Homeताजा ख़बरJabalpur news : तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Jabalpur news : तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Jabalpur news : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय मंडलेश्वर के आदेश अनुसार एवं तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय सनावद के निर्देशानुसार तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित नत्थूलाल मोरी हॉस्पिटल सनावद में किया गया। जहां आमजन को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में कैंसर फेफड़ों के कैंसर एवं शारीरिक समस्याएं के बारे में बताया गया।

जिन्दगी चुनो तंबाखू नही सुश्री पूर्वी तिवारी न्यायाधीश ने बताया और सब से अपील की अपने परिवार में अगर कोई तंबाकू का सेवन या शराब का सेवन करता है तो उन्हें समझाए उन्हें रोके क्योंकि यह जानलेवा है और दूसरे को भी प्रेरित करें ।सोनल पगारे डॉक्टर मैडम ने कहा कि खैनी तंबाकू से लंग्स में कैंसर होता है एवं अपनी रक्त कोशिकाएं मैं भी इसका इफेक्ट होता है और शरीर पूरा दुर्बल हो जाता है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments