Homeमध्यप्रदेशट्राली चुराने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जबलपुर से...

ट्राली चुराने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जबलपुर से दमोह ले गए थे ट्राली

जबलपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर की ट्राली चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्राली को ट्रेक्टर में फंसा कर जबलपुर से दमोह ले गए थे।

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जबलपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। दरअसल 27 जून को सिहोरा निवासी नवरत्न पटेल और बलराम पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घर के बाड़े में ट्राली खड़ी हुई थी। जिसे देर रात अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर की ट्राली को चुरा ले गए। इसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए संदेह के आधार सिहोरा निवासी मकबूल खान (20), अजय यादव (27) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की । पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने दमोह निवासी सोहन सिंह लोधी के साथ मिलकर ट्राली को चोरी करना कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि वह जबलपुर से रात में ट्रैक्टर की मदद से ट्राली को चुराकर दमोह में ले गए थे। जहां ट्राली को छिपा दिया था। वहीं पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुई ट्राली को जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments