Homeएमपी चुनाव 2023कमलनाथ ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा...

कमलनाथ ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा “चाहे जितने भी षड्यंत्र क्यों न किए जाए, अंत में जीत तो सत्य की ही होती है।”

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राहुल गांधी को महात्मा गांधी से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि बापू ने कहा सत्य की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगाना होता है। राहुल गांधी भी सत्य की कठिन राह पर चल रहे हैं। चाहे जितने भी षड्यंत्र क्यों न किए जाए, अंत में जीत तो सत्य की ही होती है।

आपको बता दे गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी की निचली अदालत की सजा को बरकरार रखा है। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति हेमंत प्रच्छक ने सजा पर रोक की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए कहा कि उनके राहुल गांधी के  खिलाफ कम से कम 10 आपराधिक मामले लंबित हैं। मौजूद केस के बाद भी उन पर कई और मुकदमे दर्ज किए गए है उन पर एक मामला तो विनायक दामोदर सावरकर के पोते द्वारा भी दर्ज किया गया है

गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मानहानि केस में राहुल गांधी के विषय में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुझे महात्मा गांधी का कथन याद आता है। बापू ने कहा था कि सत्य का मतलब सत्य बोलना मात्र नहीं है। सत्य का अर्थ है, सत्य की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देना और बड़ी से बड़ी कुर्बानी देकर भी सत्य से विचलित नहीं होना। राहुल गांधी ने सत्य की ऐसी ही कठिन राह पकड़ी है। हम सब उनके साथ हैं। इतिहास गवाह है कि चाहे जितनी परेशानियां आएं, चाहे जितनी परीक्षाएं हों, चाहे जितने षड्यंत्र किए जाएं, लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है।’

राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में कहा था, ‘कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है?’ इसी को लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इस पर निचली अदालत ने आपराधिक मानहानि मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया था। दो साल की सजा भी सुनाई थी। इसके बाद उनकी संसद की सदस्यता भी चली गई थी।

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments