Homeमध्यप्रदेशKatni News : सीधी भाजपा नेता के घर तोड़ने की मांग को...

Katni News : सीधी भाजपा नेता के घर तोड़ने की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा बुलडोजर लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन

Katni news : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता द्वारा आदिवासी के साथ किए अमानवीय कृत्य के विरोध में कटनी कांग्रेस द्वारा  बुलडोजर पर चढ़कर भाजपा का विरोध प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन जिला युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान से चला जहा विरोध प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन तक का  इस्तेमाल किया। इसके बाद कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज के पुतला दहन को भी रोकने की कोशिश की गई। इस प्रदर्शन के दौरान कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ एवं नेताओ ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया 

कटनी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ आम जनता के घर बुलडोजर चलवाती है, यदि उनके पास भाजपा नेता का घर तोड़ने के लिए बुलडोजर न हो तो हम कटनी से लेकर जाएंगे।

इसके साथ ही युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने बताया कि सीधी जिले में दलित युवक पर भाजपा नेता द्वारा किए गए अमानवीय घृणित कृत्य के विरोध में कांग्रेस ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज का पुतला दहन करते हुए बुलडोजर लेकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया है। शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा था, पर पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। ये सरासर गलत है। सरकार आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। 

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments