Homeमध्यप्रदेशCM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा तोहफा, संविदा कर्मचारियों को भी सरकारी...

CM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा तोहफा, संविदा कर्मचारियों को भी सरकारी कर्मचारियों जैसा लाभ

मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी वर्ष में बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने संविदा कर्मचारियों की नौकरी को नियमित कर सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण कर दिया है , इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों को नेशनल पेंशन स्कीम, स्वास्थ्य बीमा योजनाऔर अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों की तरह अवकाश का लाभ भी मिलेगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह सौगात मंगलवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दी।

बता दें की इस तोहफे से संविदा कर्मचारियों को नौकरी में स्थायित्व और सुरक्षा मिलेगी। उनके लिए आरक्षण, नेशनल पेंशन स्कीम, स्वास्थ्य बीमा योजना, अनुकंपा नियुक्ति और अवकाश का लाभ उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने इस तोहफे को संविदा कर्मचारियों को उनके काम के लिए सम्मान के रूप में दिया है साथ ही उनके योगदान को भी सराहा।

सीएम ने कर्मचारिओं की क्षमता और कार्यकुशलता की तारीफ की और कहा की संविदा कर्मचारी नियमित कर्मचारियों से कम नहीं है नियमित कर्मचारियों की तरह संविदाकर्मियों को भी अवकाश के साथ मातृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा। आकस्मिक अवकाश अर्जित अवकाश भी मिलेगा। हड़ताल के दौरान संविदा कर्मचारियों के काटे गए वेतन की राशि भी सरकार वापस करेगी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments