मध्यप्रदेश के इंदौर से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ गाड़ी और लाखों रुपये मांगने का आरोप लगाया है। उसने अपने पति के खिलाफ दहेज मांगे जाने का मुकदमा दर्ज कराया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के समय मेरे मम्मी पापा के द्वारा लाखों रुपए और सोने चांदी के जेवर दिए गए थे उसके बावजूद भी दहेज पति 15 लाख रुपये नगद ओर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की डिमांड कर रहा है।
इंदौर के महिला थाने के सहायक उप निरीक्षक रामनरेश भदौरिया के अनुसार एक पीड़िता ने थाने पर उपस्थित होकर अपने पति के खिलाफ दहेज मांगे जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि पति द्वारा दहेज की मांग को लेकर गंदी गंदी गालियां देता और परेशान करता है।जिसके बाद परेशान पत्नी ने ठाणे में आकार शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें :-