जबलपुर, हिट वॉइस न्यूज | मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव 2023 होना है जिसको लेकर महज कुछ ही महीनों का व्यक्त बचा हुआ है इसके लिए सभी पार्टी के सदस्य उम्मीदवार की सीट के लिए अपने आप को दूसरे से बेहतर बताने में लगे हुए है। लेकिन सीट का बाटवारा तो आलाकमान के जुमा ही है।
इस क्रम में जबलपुर के नगर निगम कांम्रेस के महापौर विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी पूर्व पार्षद यामिनी सिंह को कैंट से कांग्रेस उम्मीदवार बनाना चाहते हैं,जिसको लेकर वह लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय भी नजर आ रहे हैं, पूर्व में जहां इनके द्वारा रांझी क्षेत्र में 10 सडके बनाने की बात कही गई, वही आज फिर यहां एक साईं बाबा के मंदिर के उद्घाटन में पहुंचे और जनता से रूबरू हुए,
इस मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह ने कहा कि रांझी क्षेत्र में यह साईं बाबा का 140 वा मंदिर स्थापित हुआ है और वे ईश्वर से कामना करते हैं, कि साईं बाबा अपने सभी भक्तों की मुरादे पूरी करें, इस मौके पर बड़ी संख्या मैं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ही आसपास के क्षेत्र के रहवासी उपस्थित हुए और महापौर ने इन सभी से मुलाकात की और चुनावी रण में अपनी जमीन मजबूत करते नजर आए।
ये भी पढ़ें :-
- कमलनाथ ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा;चाहे जितने भी षड्यंत्र क्यों न किए जाए, अंत में जीत तो सत्य की ही होती है।
- बिजौरी और जोझी में कालेजों की स्वीकृति के बाद कांग्रेस विधायक संजय यादव ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए आभार जताया
- Katni News : सीधी भाजपा नेता के घर तोड़ने की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा बुलडोजर लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन