मध्य प्रदेश के आगरा मालवा जिले में एक मानसिक विक्षिप्त महिला के लिए दो युवा फरिश्ता बन गए। उन्होंने न केवल मानसिक विक्षिप्त महिला को दुष्कर्म होने से बचाया बल्कि दरिंदे को पकड़कर पुलिस के सुपूर्द भी किया। इसी सहरानीय कार्य के लिए पुलिस ने दोनों युवाओं का सम्मान किया है।
महिला सेल थाना प्रभारी संगीत शर्मा ने बताया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ एक बिहार का मजदूर गलत काम कर रहा था महिला ने चीख-पुकार मचाया तो वहां रास्ते से गुजर रहे दो युवाओं ने अपनी हिम्मत दिखाई और महिला को दरिंदे के चुंगल से छुड़ाया साथ ही पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस के सुपूर्द किया। दोनों युवक की बहुदरी के लिए पुलिस ने उनकी सराहना की और उन्हे सम्मानित किया साथ ही संबंधित आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। महिला के परिवार की तलाश की जा रही है।
महिला को दरिंदे से बचाने वाले मनोज सिंह ने बताया कि हम बड़ोद से डीजल लेकर बाइक आ रहे थे। तभी झाड़ियों में से एक महिला के चीखने की आवाज आई। वहां जाकर देखा तो एक बिहारी मजदूर उसकी इज्जत लूट रहा था। हमने उसे व्यक्ति को पकड़ा। 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को बुलाया और उसके सुपूर्द कर दिया।
ये भी पढ़ें :-
- MP News :- कमलनाथ को मिले हनुमान, हनुमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा कॉंग्रेस में शामिल।
- आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में सियासत गरमाई, वीडी शर्मा ने चार सदस्यीय समिति का किया गठन
- Jabalpur News : धुआंधार में कूद कर जान देने वाले पति-पत्नी की लाश शहपुरा के पास नर्मदा में मिली, पुलिस जांच में जुटी