Homeमध्यप्रदेशपथरिया विधायक रामबाई ने जिला अस्पताल के बाहर समर्थकों के साथ शव...

पथरिया विधायक रामबाई ने जिला अस्पताल के बाहर समर्थकों के साथ शव रखकर किया चक्काजाम ।

दमोह के पथरिया विधानसभा से विधायक रही रामबाई ने जिला अस्पताल के बाहर अपने समर्थकों के साथ शव रखकर चक्काजाम किया था। जिसके कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसी कड़ी में सोमवार को जबलपुर एमपी एमएलए कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई।

जिसमें कोर्ट ने विधायक रामबाई सहित अन्य सहयोगियों को दोषी पाया और फिर कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई। बता दें कि कोर्ट ने विधायक रामबाई सहित अन्य के खिलाफ जुर्माना भी लगाया।

पूरा मामला

दरअसल, मामला साल 2015 के मार्च का है। जब दमोह जिला अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही और इलाज ना मिलने के कारण उसकी मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद रामबाई अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंची और फिर सड़क पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया।

वहीं, दमोह पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज की। बाद में रामबाई बहुजन समाज पार्टी से विधायक बन गई तो इस केस को एमपी एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया। जिसके बाद कोर्ट द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दी गई है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments