Homeमध्यप्रदेशमल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद ये उनका मध्य प्रदेश में...

मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद ये उनका मध्य प्रदेश में पहला दौरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सागर से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद ये उनका मध्य प्रदेश में पहला दौरा है। वे दोपहर करीब 12 बजे सागर पहुचे  और कजरीवन मैदान में सभा को संबोधित करें । इस मौके पर उनके साथ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सुरेश पचौरी, डॉ.गोविंद सिंह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहें। सागर में सभा को संबोधित करने के बाद वे भोपाल पहुंचेंगे।

उनके सागर दौरे से पहले कांग्रेस ने वहां जमीन तैयार करने का काम किया है। कांग्रेस के सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ने कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर संपर्क करने का टास्क दिया और कांग्रेस की टोलियों ने लोगों से संपर्क किया।

इस सभा को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह है और उन्होने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वो जीत हासिल करेंगे। बता दें कि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सागर आए थे और यहां बड़तूमा में उन्होने संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी थी। इसी के साथ उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि डेढ़ साल बाद वे मंदिर का शिलान्यास करने भी आएंगे। इस तरह उन्होने अप्रत्यक्ष रूप से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया था।

बुंदेलखंड में 26 विधानसभा सीटें हैं और 2018 चुनाव में 15 पर बीजेपी ने कब्जा किया था। यहां सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह और पन्ना जिले हैं और कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में 9 पर जीत हासिल की थी जबकि सपा और बसपा के पास एक एक सीट है। वहीं सागर की बात करें तो 8 में से 6 पर बीजेपी काबिज है। ऐसे में कांग्रेस इस क्षेत्र में जनाधार बढ़ाना चाहती है और इस लिहाज से भी मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़े :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments