Indore news : बारिश शुरू होते ही कई सरकारी भवन मेंपरेशानी इतनी बढ़ जाती है कि अधिकारी एवं कर्मचारी भवन में बैठ ही नहीं पाते है एस ही कुछ इंदौर नगर निगम राजस्व विभाग का है। निगम की जर्जर इमारत से अब अधिकारी-कर्मचारी परेशान होने लगी हैं। दो दिन पहले भी कार्यालय में कई जगह प्लास्टर गिरने से कर्मचारी बाल-बाल बच गए थे। पूर्व में भी पानी टपकने के कारण कई महत्वपूर्ण फाइलें खराब हो चुकी हैं।
जिसकी अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। इस इमारत में उद्यान विभाग के साथ-साथ मार्केट विभाग का भी दफ्तर है। कई कक्ष बदतर हालत में हैं, जहां कर्मचारियों ने बैठना ही बंद कर दिया है। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है।
राजस्व विभाग के कई दफ्तरों में खस्ताहाल हो रही छतों से पानी टपकने पर कर्मचारी सबसे पहले फाइलों का अंबार लेकर दूसरी ओर रखने चले जाते हैं, ताकि फाइलें खराब न हों। इमारत वर्षों पुरानी है, जहां 15 से ज्यादा अलग-अलग कार्यालयों के साथ-साथ मार्केट विभाग के अफसरों के बैठने के कार्यालय भी हैं, वहीं नगर निगम ने पहले इस बिल्डिंग की मरम्मत के लिए योजना तैयार की थी, लेकिन मामला फाइलों में ही उलझकर रह गया था।
ये भी पढ़ें :
- अंतर्राष्ट्रीय बाघ कुख्याततस्कर आदिल सिंह उर्फ कल्ला बावरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- नशे में धुत होकर स्कूल परिसर पर झूमता दिखा शिक्षक, वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया।
- पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया।