Homeमध्यप्रदेशनागपंचमी के पर्व पर वन विभाग की टीम ने स्टेशन एवं बस...

नागपंचमी के पर्व पर वन विभाग की टीम ने स्टेशन एवं बस स्टैंड में सपेरों को सांप के साथ पकड़ा।

नागपंचमी के पर्व पर वन विभाग की टीम ने जबलपुर रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के आसपास घूम रहे दस से पंद्रह सपेरों को विभिन्न प्रजातियों के बीस से तीस सर्पों के साथ पकड़ा। सपेरों ने कहा की हम लोग स्टेशनों एवं कालोनियों में जाकर विभिन्न क्षेत्रों से सर्पों को पकड़ने का कार्य करते है। अभी इनमे नाग और नागिन दोनो को मिलाकर कुल आठ से दस प्रजातियों के सर्प हमारे पास है

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज नागपंचमी के दिन हमारी टीम ने सुबह से ही रांझी,आधारताल,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास कार्रवाई के दौरान अनेक दुर्लभ प्रजातियों के सर्पों को सपेरों के पास से पकड़ा है।अधिकतर नाग चार से पांच फुट लंबे थे, जिन्हें देखकर कोई भी डर सकता है। पूछताछ में सपेरों ने बताया कि यह कार्य उनका पीढ़ियों से चला आ रहा है। सर्पों को पकड़ने के बाद सपेरे उसके जहरीले वाले दांत को निकाल देते हैं। जिससे किसी तरह का खतरा ना हो।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments