Homeताजा ख़बरNeemuch news : कुए में गिरे तेंदुआ को वन विभाग की टीम...

Neemuch news : कुए में गिरे तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

नीमच जिले के जावद तहसील क्षेत्र में उस व्यक्त हड़कम मच गया जब एक तेंदुआ 70 फिट गहरे कुआ में जा गिरा। इसकी जानकारी तब लगी जब किसान अपने खेत पर पहुचा तो उसे जानवर की गुराने की आवाज सुनाई दी। फिर जैसे ही किसान ने कुए में झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए इसके बाद आनन-फानन  में किसान ने वन विभाग की टीम टीम को सूचित किया इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुआ को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण कोशिश नाकाम रही। 

वहीं, दूसरे दिन सुबह वरिष्ट अधिकारी के मार्गदर्शन के फिर से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। तेंदुआ के निकलने के बाद उसका स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवाया गया जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ्य पाया गया। इसके पश्चात उसे गांधी सागर में जंगल में छोड़ा गया

वन विभाग के अधिकारियों अशोक बैरागी ने बताया कि गर्मी के दिनों में अक्सर जंगली जानवर पानी और शिकार की तलाश में गहरी खाई या कुआ में गिर जाते है ऐसा ही वाकया बसेड़ी भाटी में देखने को मिला है वन विभाग को सूचना मिलते ही सारा अमला रेस्क्यू में लग गया था जिसे बाद में गांधी सागर जंगल में छोड़ दिया गया है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments