आज के समय में किसी को अपना हमसफ़र ढूंढ़ना इतना आसान नहीं रहा गया है वो भी जब कोई व्यक्ति दिव्यांग हो। हालांकि इसे समस्या को हाल करने के लिए काफी लोग काम कर रहे है लेकिन समाज में अभी भी यह समस्या विद्यमान है इसी कड़ी में इंदौर से एक हमसफर डॉट कॉम नाम की एक वेबसाईट की शुरुआत की गई है जिसमें दिव्यांगजन अपने हमसफ़र की तलाश के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना मनपसंद जीवनसाथी की तलाश कर सकता है
दरअसल, , दिव्यांग विवाह परिचय सम्मेलन कार्यक्रम इंदौर के रविंद्रनाट्य ग्रह में आयोजित किया गया था जहा इस सम्मेलन कार्यक्रम में इंदौर कलेक्टर टी इलैया राजा और विधायक रमेश मेंदोला भी पहुचे। जहा 12 राज्यों के दिव्यांगजन इस परिचय सम्मेलन में शामिल हुए
आपको बता दे इंदौर जिला प्रशासन के सहयोग से रविंद्रनाट्य गृह में अग्रवाल समाज और सामाजिक संगठन आनंद मुख बधिर सोसायटी ने साथ मिलकर इस दिव्यांग परिचय सम्मेलन आयोजित कराया हुआ था जिसमें में 12 राज्यों के दिव्यांगजन शामिल हुए। इस सम्मेलन की खास बात रही कि इस सम्मलेन में चार जोड़े बने है इसके साथ ही इस सम्मलेन को जिला प्रशासन ने मदद देने की बात भी कही हुई है
ये भी पढ़ें :
- नये संसद भवन उद्घाटन राहुल गांधी की प्रतिक्रिया ;राष्ट्रपति को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए, न कि प्रधानमंत्री को।
- Jabalpur news : ऑपरेशन शिकंजा के तहत चलती कार में आईआईएल सट्टा का खिला रहे दो सटोरियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पेट और गले में लिखे खास अक्षर के कारण बकरे की कीमत मालिक ने रखा 1 करोड़ रुपये