Homeताजा ख़बरJabalpur news : ऑपरेशन शिकंजा के तहत चलती कार में आईआईएल सट्टा...

Jabalpur news : ऑपरेशन शिकंजा के तहत चलती कार में आईआईएल सट्टा का खिला रहे दो सटोरियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर पुलिस शहर में चल रहे अवैध कारोबार को रोकने आपरेशन शिकंजा चला रही है जिस ऑपरेशन शिकंजे में लगातार जुआ सट्टे और अवैध शराब के कारोबारी फंसते जा रहे है इसी कड़ी में थाना पनागर पुलिस ने चलती कार में आईआईएल का खिला रहे क्रिकेट के दो सटोरियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख रुपये नगद और हुंडई कार सहित लाखो का हिसाब किताब जप्त किया है

दरअसल पनागर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रहने वाले चंद्रेश केवट और अजय यादव कार में पंजाब और राजिस्थान रॉयल के मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे है जिस सूचना पर पनागर पुलिस ने अपना जाल बिछा कर चंद्रेश केवट और अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया

जब दोनों से पुलिस ने पूंछ तांछ की तब दोनो सटोरियो ने बताया कि वह 10-10 लाख रूपये की मास्टर आईडी लेकर मोबाइल के जरिए चलती कार में घूमते हुए ऑनलाइन आईपीएल मैच पर क्रिकेट का सट्टा खिलाते है फिलहाल पकड़े गए सटोरियो से पुलिस यह पता करने में जुटी है कि इनके साथ कौन कौन शामिल है और इनके तार कहा कहा से जुड़े हुए है इसके बाद आने वाले समय मे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के कारोबारियों पर एक बड़ा खुलासा कर सकती है। 

ये भी पढ़ें :- 

Bhopal News: हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े 16 संदिग्ध आतंकियों में से 6 की पुलिस रिमांड एटीएस को मिली

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक वीडी शर्मा का बयान कांग्रेस हमारे नाराज साथियों की तलाश कर रही है

शिवपुरी : दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से ; ट्रेनिंग प्रोग्राम में महिला टीचर ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments