Homeताजा ख़बरपेट और गले में लिखे खास अक्षर के कारण बकरे की कीमत...

पेट और गले में लिखे खास अक्षर के कारण बकरे की कीमत मालिक ने रखा 1 करोड़ रुपये

मध्यप्रदेश में अजब गजब मामला सामने आया है । जहां एक बकरा अपनी कीमत के लिए सुर्खिया बटोर रहा है यह बकरा मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत विंध्या कालोनी का है। ढाई साल पहले बकरे की कीमत मालिक (मोहम्मद फारुख ) ने एक करोड़ रुपये रही है वही खरीददार ने बकरे की कीमत करीब 50 लाख रुपये तक लगा रखी है आपको बता दे बकरे के पेट में M लिखा होने की वजह से इस बकरे को काफी खास माना जा रहा है। इसके साथ ही बकरे के गले में उर्दू भाषा में मोहम्मद लिखा है

बकरे मालिक मोहम्मद फारुख का कहना है कि बकरे के गले में लिखा मोहम्मद इस्लाम सबसे बड़ा और बरकत देने वाला नाम है इसलिए इस बकरे की कीमत एक करोड़ रुपये रखी हुई है

आपको बता दे बकरे की कदकाठी और डील डौल भी आकर्षक है करीब ढाई साल के बकरे का वजन डेढ़ क्विंटल के आसपास है। इतना ही नहीं बकरे के मालिक फारुख इसकी विशेष देखभाल भी करता है। बकरे को रोज नहलाने के साथ साथ तेल से मालिश की जाती है। वहीं, कमरे के भीतर चादर बिछाकर गर्दन में तकिया लगाकर इसे सुलाया जाता है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments