Homeताजा ख़बरसेवानिवृत्त अधिकारी ने बैंकिंग कामकाज के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ा...

सेवानिवृत्त अधिकारी ने बैंकिंग कामकाज के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ा मंहगा, खाते से एक लाख गायब

मध्यप्रदेश के शाजापुर में रहे वाले एक सेवानिवृत्त अधिकारी को बैंकिंग काम के लिए गूगल का सहारा लेना मंहगा पड़ गया। जिसकी कीमत उन्हे अपने खाते से एक लाख रुपये गवा कर चुकानी पड़ी। मामला शाजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहा एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने बैंकिंग काम काज के लिए गूगल का सहारा लिया था जिसके बाद उनके खाते से एक लाख रुपये कट गए सेवानिवृत्त अधिकारी इसकी शिकायत शाजापुर कोतवाली थाना पुलिस को आवेदन सौंपकर इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।

शाजापुर कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उह घटना 29 मार्च 2023 की है जब सेवानिवृत्त अधिकारी प्रकाशचंद्र शर्मा जो की पीडबल्यूडी की कालोनी में रहते है। जिन्होंने किसी बैंकिंग काम के लिए गूगल में बीओआई के अधिकारी का नंबर सर्च किया हुआ था जहा से उन्हे एक नंबर मिला इसके बाद उन्होंने इस पर संपर्क किया। 

जो सामने से खुद को बीओआई के अधिकारी बता रहा था जिसे उसे व्यक्ति को शर्मा जी ने अपनी समस्या बताई फिर व्यक्ति ने जैसे- जैसे करने को कहा शर्मा जी ने उसके द्वारा बताए सारी प्रकिया को पूरा किया इसके कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल में तीन बार में एक लाख रुपये काटने के मैसज आए इसके बाद वह सीधे पुलिस थाने में आकार जालशाही का मुकदमा दर्ज कराए है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments