Homeताजा ख़बरसड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत, कुदरा मोड़ में...

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत, कुदरा मोड़ में हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के उमरिया जिला की कोतवाली थाना में आने वाली बिलासपुर चौकी के अंतर्गत ग्राम कारी गडहरी निवासी 35 वर्षीय ज्ञानचंद महरा पिता भमला महरा जो कि उमरिया  सेव शहपुरा जा रहा था तभी अचानक कुदरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिस से वह घायल हो गया। 

दरअसल बिलासपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम कारी गडहरी निवासी 35 वर्षीय ज्ञानचंद महरा पिता भमला महरा शनिवार के दिन सुबह अपनी बाइक से कुछ काम से उमरिया आया था। यहां से अपना काम निपटाकर वापस अपने घर के लिए निकला हुआ था, तभी अचानक उमरिया-शहपुरा के कुदरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस से वह घायल हो गए 

मृतक के बड़े भी मूल चंद महरा ने बताया कि हमें कुदरा मोड़ के होटल वाले ने फोन करके सूचना किया था कि तब हम लोग भाई के लिए जिला अस्पताल लेकर गए अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद घायल को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया है उस समय भाई को बाहर से अधिक चोट नहीं दिख रही थी।

खुद 108 एम्बुलेंस से बिना किसी सहारे के चल कर आया है और जैसे ही कैजुअल्टी में लेकर इलाज चालू किये हैं, थोड़ी देर में कोलैप्स हो गया। पुलिस को सूचना दे दी गई है, पुलिस भी कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments