Homeताजा ख़बरस्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने दिया शराब दुकान...

स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने दिया शराब दुकान बंद करने के आदेश

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में मंदिर परिसर एवं मंगलनगर रिहायशी इलाके के आसपास नई शराब दुकान खोले जाने से स्थानीय लोगों काफी परेशान है इसी कड़ी में स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए दुकान बंद कराने की मांग करते हुए चक्का जाम तक कर दिया।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची जिला प्रशासन के अलावा पुलिस और आबकारी अमल ने लोगों को समझने की कोशिश की इसके बाबजुद प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि प्रशासन अमला बेबस नजर आ रहा था।

प्रदर्शन की स्तिथि को देखते हुए मौके पर एसडीएम को बुलाया गया, इसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में शराब दुकान को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। जब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ यह प्रदर्शन करीबन 3 घंटे से ज्यादा व्यक्त तक चला। वही इस प्रदर्शन में विधायक भी स्थानीय लोगों के साथ नजर आए स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलनगर रिहायशी इलाके में रातों-रात शराब की दुकान खोली जा रही थी जहां से मदिर और सेंट्रल स्कूल की दूरी महज 70 मीटर के करीब होगी। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments