जबलपुर नगर निगम के भवन शाखा द्वारा बल्देवबाग चौक स्थित अग्रवाल बिल्डिंग को तोडऩे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है दुकानदारों का कहना है की नगर निगम बिना नोटिस दिये बिल्डिंग तोडऩे की पहुचा है दुकानदारों ने कार्यवाही का विरोध भी किया लेकिन पुलिस की समझाईश के बाद वे शांत हुये।
भवन शाखा के मनीष तड़से का कहना है कि एक जून को हाईकोर्ट ने बिल्डिंग तोडऩे के आदेश दिये थे और बिल्डिंग के किरायेदारों को बिल्डिंग खाली कराने पूरा समय दिया गया था। भवन शाखा ने हाईकोर्ट के आदेश भी दिखाया। कार्यवाही के दौरान सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला, थाना प्रभारी अनिल गुप्ता, भवन शाखा से मनीष तड़से अतिक्रमण विभाग से सागर बोरकर मौजूद थे। वहीं अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी तैनात था।
समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी। बताया जाता है बिल्डिंग के उस हिस्से को तोड़ा जा रहा है जिसमें लेफट टर्न बनना है। काफी समय से नगर निगम बिल्डिंग के उस हिस्से को तोडऩे की मशक्कत में लगा रहा लेकिन दुकानदारों के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो पाया इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आज कार्यवाही शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें :-