Homeताजा ख़बरJabalpur news चार संभागों से 21 कलेक्टर जबलपुर पहुचे

Jabalpur news चार संभागों से 21 कलेक्टर जबलपुर पहुचे

मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर जबलपुर में ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया एक दिवसीय इस वर्कशॉप में प्रदेश के चार संभागों के 21 जिलों के कलेक्टर सहित जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व ईव्हीएम सुपरवाईजर शामिल हुए है वर्कशॉप का इस वर्कशॉप का प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने करते हुए

अपने संबोधन में कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य और महत्ता पर प्रकाश डाला है वर्कशाप में भारत निर्वाचन आयोग के ईव्हीएम डायरेक्टर एस सुंदर राजन ने इव्हीएम और व्हीव्ही पेट मशीनों की टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव सिक्योरिटी पर पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया निर्वाचन आयोग के अपर सचिव ओपी साहनी, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ललित मित्तल और सतीश कुमार के साथ प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला भी वर्कशॉप में मौजूद रहे। 

इधर निर्वाचन आयोग के आये प्रशिक्षकों द्वारा ईव्हीएम और व्हीव्ही पेट मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप में हैण्डस-ऑन ट्रेनिंग भी सभी को दी गई कलचुरी होटल में हुए इस एफएलसी वर्कशाप में जिन 21 जिलो के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा ईव्हीएम सुपरवाईजर शामिल हुए उनमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ, निवाडी, पन्ना सहित दमोह जिले शामिल हैं। 

ये भी पढ़े :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments