Homeताजा ख़बरJabalpur News : जबलपुर के उजार पुरवा में शॉर्ट सर्किट से कच्चे...

Jabalpur News : जबलपुर के उजार पुरवा में शॉर्ट सर्किट से कच्चे मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर हुई राख

जबलपुर के उजार पुरवा और सर्वोदय नगर इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक एक घर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलनी शुरू हो गई।

दरअसल शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी थी देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया और कुछ ही पलों में परिवार की गृहस्थी जलकर राख में तब्दील हो गई। उजार पुरवा इलाके में रहने वाले राकेश सेन के घर में आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि क्षेत्रवासी सहम गए क्योंकि इलाका काफी घना है और एक के बाद एक आपस में जोड़कर मकान बनाए गए हैं।

कच्चा घर होने के चलते आग ने कुछ ही पलों में भयावह रूप ले लिया। इस अग्नि हादसे में सेन परिवार की गृहस्थी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। अग्नि हादसे में अपना सब कुछ गंवा बैठे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। अग्नि हादसे के बीच घर में रखा सिलेंडर भी तेज धमाके के साथ फट गया गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस भीषण अग्नि हादसे में लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें :-

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments