Homeमध्यप्रदेशगृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत...

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत “सीखो कमाओ योजना” की शुरुआत 7 जून से होगी

मधप्रदेश शिवराज सरकार में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत “सीखो कमाओ योजना” की शुरुआत होने जा रही है। इस योजना के लिए 7 जून से संस्थाओं का पंजीकरण किया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार इस योजना को विशेषकर युवाओ के लिए शुरू करने जा रही है।

सीखो कमाओ योजना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। गृहमंत्री ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ” कमलनाथ ने युवाओं को झुनझुना दिया और ढोर चराने की ट्रेनिंग दी थी।” आगे उन्होंने कहा कि, “यह शिवराज सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। बेरोजगारी भत्ता समस्या का स्थाई निदान नहीं है। योजना के तहत जो बेरोजगार हैं, उन्हें 8-10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। आईआईटी और ग्रेजुएट सभी युवाओं के लिए यह बेहतर अवसर है।”

नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक “सीखो कमाओ योजना” की शुरुआत 7 जून से होने जा रही है इस योजना के लिए संस्थानों का पंजीकरण किया जाएगा। 15 जून से युवाओं का पंजीकरण होगा। 31 जुलाई को युवाओं का अनुबंध हो जाएगा। 1 अगस्त से राशि मिलना शुरू होगा। पोर्टल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्कीम के लिए कोई भी सीमा नहीं होगी। जो युवा पात्र होंगे वे इसका लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments