Homeताजा ख़बरजबलपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने नरेंद्र मोदी की...

जबलपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने नरेंद्र मोदी की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से कर दी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह इन दिनों एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर आए हुए है जहां उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दो हज़ार रुपए के नोट का प्रचलन से बाहर किए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है उन्होंने आरबीआई के इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने साधते हुए उन्होंने इस फैसले को तुगलकी फरमान तक बता दिया।

उन्होंने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएम मोदी पहले भाजपा के लोगों से दो हज़ार के नोट जमा कराए उसके बाद आम जनता नोटों को जमा करें। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए की इस तरह के फैसले ले कर आम जनता को परेशान और भयभीत करते है ताकि जनता उन को वोट करे। 

इसके साथ ही गोविंद सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुगल शासक मोहम्मद बिन तुगलक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी मोहम्मद बिन तुगलक से ट्रेनिंग लेकर आए हैं,तुगलक भी कभी भी बिना सोचे समझे फैसला करता था, उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि दो हज़ार का नोट क्यों शुरू किया गया था और इसे बंद क्यों किया गया?

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments