Homeताजा ख़बरनीमच से ऑनलाइन नेटवर्किंग मार्केटिंग के नाम पर लालच देकर ठगी करने...

नीमच से ऑनलाइन नेटवर्किंग मार्केटिंग के नाम पर लालच देकर ठगी करने का मामला आया सामने

मध्यप्रदेश के नीमच में फर्जी कंपनी बनाकर युवाओ के साथ नेटवर्क मार्केटिंग के जाल में फंसाया जा रहा है पहले नेटवर्क मार्केटिंग में युवाओ को जोड़ने के लिए ऊँची तनख्वाह का लालच दिया जाता है मार्केटिंग में जुड़ने के बाद उनसे फाइल चार्ज के नाम से रूपए ऐंठ लिए जाते है

जानिए यह मामला 

दरअसल कीर्ति नगर स्थित मेघना स्टोर के नाम से ऑनलाइन नेटवर्किंग मार्केटिंग से जुड़ने के लिए नीमच में पढाई करने वाले युवाओं से 3 -3 हजार रूपए लिए गए फिर उनको 20-20 हजार रूपए तनख्वाह देने का लालच देकर लोगों को नेटवर्किंग मार्केटिंग से जोड़ने के लिए चैन सर्कल बनाने को कहा गया।

लेकिन बाद में ना तो तनख्वाह मिली और ना ही ऐसा कोई काम जिससे इनकम हो। इसके विरोध सभी युवा एकजुट होकर एसपी ऑफिस पहुंचे और रूपए वापस दिलाने और फर्जी कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग की।

युवाओं ने बताया कि फर्जी कंपनी में भोले गिरी नामक व्यक्ति लोगों को जबरन दबाव बनाकर जोड़ता है और उनसे नियम व शर्तों पर हस्ताक्षर कराकर रूपए लेता है। इस मौके पर इंदिरा रेगर मोरवन, दिव्या रेगर मोरवन, पायल पाटीदार जनकपुर, राजकुमार धनगर कचोली, कृष्णा सुथार बडावली, सुनील गायरी अल्हड़, विष्णु मेघवाल कचोली, भरत धनगर रुपावास मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :-

Shivpuri news : 40 दिन पहले लापता 17 साल की किशोरी को पुलिस ने अहमदाबाद से किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ की

MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने इकबाल सिंह बैस के कार्यकाल को 6 महीने बढ़ाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments