Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest NewsKhargone News : अर्धनग्न हालत में युवती की नहर में मिली लाश,...

Khargone News : अर्धनग्न हालत में युवती की नहर में मिली लाश, हाथ में अंग्रेजी से ‘H’ गुदा

Khargone News : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के अंबा-रोड़िया के बीच से गुजर रही इंदिरा सागर परियोजना की नहर में उस समय हड़कम मच गया जब की नहर में अर्धनग्न हालत में युवती की लाश मिली हालांकि अभी तक शव का शिनाख्त नहीं पाई है लेकिन पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इसी के साथ आसपास के थाने से युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

गोगावां थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि नहर में मिला शव युवती का है जो की अर्धनग्न हालत में इंदिरा सागर परियोजना की नहर मिली है जिसकी उम्र करीब-करीब 20 से 25 साल के आसपास की होगी। युवती के हाथ में अंग्रेजी में ‘H’ गुदा हुआ है कान में काले रंग की वाली पहनी हुई है वहीं पैर में काले धागे में तीन छोटी-छोटी घुघरी पहनी हुई है।इसके साथ ही उन्होंने बताया की शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मौत ही असली वजह की जानकारी का खुलासा होगा

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments