मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव निर्मला बुच का 97 वर्ष की उम्र में शनिवार रात निधन हो गया। निर्मला बुच लंबे समय से बीमार थी। वह 1991 से 1993 तक मध्यप्रदेश की पहली मुख्य सचिव बनने वली महिला थी । निर्मला बुच सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक कार्यों में सक्रिय थी। निर्मला बुच वर्ष 1960 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में आई।
1961 में मसूरी अकादमी में प्रशिक्षण के बाद निर्मला बूच की पहली पोस्टिंग जबलपुर में हुई थी । इसके बाद निर्मल बूच को कई शहरों में पदस्थ भी रही। उन्होंने आईएएस अधिकारी एमएन बुच से शादी की थी। एमएच बुच का आठ साल पहले निधन हुआ है। वही निर्मला बूच का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्मला बुच के निधन पर शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि श्रीमती बुच ने कर्तव्यनिष्ठा और प्रशासनिक दक्षता से कार्य करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई। सामाजिक क्षेत्र में भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किए शिवराज ने आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।आपको बता दे बुच कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी देर रात्रि उनका निधन हुआ।
ये भी पढ़ें :-
- आदिवासियों की जमीन बेचने से जुड़ा मामला में लोकयुक्त ने चार आईएएस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज किया
- कमलनाथ ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा ;चाहे जितने भी षड्यंत्र क्यों न किए जाए, अंत में जीत तो सत्य की ही होती है।
- कमलनाथ ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा चाहे जितने भी षड्यंत्र क्यों न किए जाए, अंत में जीत तो सत्य की ही होती है।