Homeमध्यप्रदेशओरियंट पेपर मिल की कार्यप्रणाली विवादित मनमानी रवैया से कंपनी को लगाया...

ओरियंट पेपर मिल की कार्यप्रणाली विवादित मनमानी रवैया से कंपनी को लगाया जा रहा बट्टा।

एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कागज बनानें की कंपनी ओरियंट पेपर मिल में इन दिनों अपनी विवादित कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में है  दरअसल ओपीएम कंपनी में पदस्थ एच एचबी आर आलोक श्रीवास्तव का मनमानी रवैया कंपनी के वर्षों पुराने बनें साख पर बट्टा लगा रहा है

इतना ही स्थानीय नेताओं से लेकर श्रमिक संगठन लगातार प्रबंधन के इस अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलनें की तैयारी में नजर आ रहे हैं बकहो नगर परिषद अंर्तगत संचालित ओपीएम प्रबंधन में एचआर आलोक श्रीवास्तव के खिलाफ स्थानीय नेताओं सहित परिषद के कार्यकर्ताओं में जमकर आक्रोश देखनें को मिल रहा है

परिषद पदाधिकारियों नें कहा कि ओपीएम में पदस्थ एचआर आलोक श्रीवास्तव कर्मचारियों सहित जन प्रतिनिधियों से अभद्रता करते हैं  अपनें निजी स्वार्थ में इनके द्वारा ऐसे तमाम बाहरी ठेकेदारों से कार्य कराया जा रहा जिससे कंपनी को जहां लाखों का नुकसान हो रहा है वहीं कंपनी की आमजन के बीच साख खराब हो रही है

जनप्रतिनिधियों नें कहा कि स्थानीय स्तर में वर्षों से काम कर रहे लोगों को दरकिनार किया जा रहा है एचआर आलोक श्रीवास्तव अपनें करीबियों को लाकर अपनी जेब भरनें में लगे हैं सत्ताधारी दल के नेताओं की भी कोई सुनवाई नहीं है जिसका खामियाजा आनें वाले दिनों के विधानसभा चुनाव में भी भुगतना पड़ सकता है

जनप्रतिनिधियों नें कहा कि प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी यदि समय रहते आलोक श्रीवास्तव को स्थानांतरित नहीं करते तो श्रमिक संगठन सहित परिषद के जन प्रतिनिधि अपनी बात सरकार व प्रशासन के उच्च अधिकारियों तक पहुंचायेगे कार्यवाही नहीं हुई तो एकजुट होकर ओपीएम के इस अधिकारी के खिलाफ बडा आंदोलन करनें पर विवश होगें जिससे ओपीएम प्रबंधन को बडा़ नुकसान होगा और इसकी जवाबदेही कंपनी की होगी।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments