Homeमध्यप्रदेशपश्चिम बंगाल में बुलेट तंत्र, पंचायत चुनाव की शुरुआत 9 हत्याओं हुई...

पश्चिम बंगाल में बुलेट तंत्र, पंचायत चुनाव की शुरुआत 9 हत्याओं हुई ।

  • अब तक 24 हत्याओं से दहला बंगाल
  • मतदान शुरू,11 को आएंगे नतीजे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही हिंसा ने अब तक 24 लोगों की जान ले ली है। शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में 9 लोगों की हत्या कर दी गई ।एक तरह से पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की जगह बुलेट तंत्र चल रहा है। हिंसा भाजपा, टीएमसी और अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोगों द्वारा की जा रही है जिसमें सभी के लोग मारे जा रहे हैं।

पहले चरण में 5.67 लोग डाल रहे वोट

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के तहत शनिवार को 22 जिला पंचायतों में 928 जिला पंचायत सदस्यों,9730 ग्राम पंचायत समितियों,63,229 ग्राम पंचायत सीट के लिए 5.67 करोड़ मतदाता वोट कर रहे हैं। नतीजे 11 जुलाई को जारी किए जाएंगे।

मतदान केन्द्रों पर गुंडागर्दी

पंचायत चुनाव के लिए शुरु हुए मतदान के साथ टीएमसी के गुन्डे भाजपा समर्थित मतदाताओं को जबरन रोकते हुए नजर आए। मतदान केन्द्रों में कई असामाजिक तत्व फायरिंग करते,बैलेट पेपर लूटते हुए नजर आए।

राज्यपाल ने की निंदा

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान चल रही हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस ने कहा है कि इस तरह की हिंसा जनतांत्रिक व्यवस्था पर काला धब्बा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष और भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी सरकार ने कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश कै बावजूद सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं की गई।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments