Homeमध्यप्रदेशसीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया जाएगा 80 किलो गांजा, पुलिस की विनष्टीकरण...

सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया जाएगा 80 किलो गांजा, पुलिस की विनष्टीकरण समिति ने जारी किए आदेश

छतरपुर। पिछले कुछ महीनों में छतरपुर एवं सागर डीआईजी रेंज के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पकड़े गए गांजे को नष्ट करने के लिए पुलिस की विनष्टीकरण समिति ने आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार को छतरपुर के डीआईजी ललित शाक्यवार की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में तय किया गया है कि अलग-अलग क्षेत्रों में पकड़े गए लगभग 80 किलो गांजे को नष्ट करने की कार्यवाही की जाएगी। इस बैठक में छतरपुर एसपी अमित सांघी एवं पन्ना एसपी धर्मराज मीणा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस समिति ने संभाग के सभी जिलों से आए एनडीपीएस एक्ट के लगभग 9 मामलों की डायरी का अध्ययन करते हुए संबंधित थाना प्रभारियों से चर्चा की। चर्चा के बाद विनष्टीकरण की कार्यवाही के लिए मंजूरी दी गई। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों के समयमान और वेतनमान के मामलों की भी समीक्षा की गई। समिति के सामने समयमान एवं वेतनमान में त्रुटि के कुल 26 मामले सामने आए इनमें से 4 मामलों को आयोग्य पाया गया जबकि 22 मामलों को योग्य पाते हुए समयमान वेतनमान की मंजूरी दी गई।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments