इन दिनों देश की कई बैंक ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 9 प्रतिशत तक ब्याज देना का ऑफर दे रही है इसके चलते बैंकों में लगातार ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में यदि अपने भी फिक्स्ड डिपॉजिट करने की तैयारी कर रखा है तो आप 4 दिन का और इंतजार कर लीजिए दरअसल, आज से भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक समिति ने अपनी मौद्रिक पॉलिसी में समीक्षा करना शुरू कर दिया है।
मौद्रिक समिति अपने रेपो रेट का ऐलान गुरुवार को करेगी, खुदरा महंगाई 6 प्रतिशत से अधिक होने के कारण इस बार यह संभावना जताई जा रही है कि इस बार भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है, यदि आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी करता है तो स्वभाविक है कि सभी बैंक अपना कर्ज महंगा करेगी और जमा पर ग्राहकों को ज्यादा ब्याज देगी।
इसी कारण यदि आप अभी अपना फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सोच रहे है तो 4 दिन का और इंतजार कर लीजिए यदि मौद्रिक समिति की समीक्षा के बाद रेपो रेट में बढ़ोतरी होती है तो तो इसका फायदा सीधा आपको ही होने वाला है।
ये भी पढ़ें : Katni News : कटनी के लोगों को मिली नई सौगात, अब कटनी शहर में चलेगी सिटी बस
इन कारणों से बढ़ सकता है रेपो रेट
बैंकिंग क्षेत्रों के जानकार कहते है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए पहली बार मौद्रिक समिति की बैठक में रेपो रेट बढ़ाने का फैसला होने की उम्मीद है केयर रेटिंग के मुतविक RBI अप्रैल में रेपो दर को 25 BPC से बढ़ाकर 6.75 प्रतिशत कर देगा, इसकी वजह है इसी वर्ष मार्च में यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने 50BPC और US फेडरल रिजर्व बैंक ने 25 BPC में बढ़ोतरी की हुई है इसी के साथ एक और वजह यह भी है की खुदरा महंगाई 6 प्रतिशत से अधिक होना भी है।
ये भी पढ़ें :- जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश और जंगलराज के प्रणेता लालू के साथ कभी नहीं जाएगी BJP
FD में ज्यादा ब्याज पाने के लिए क्या करें
बैंकिंग क्षेत्रों के जानकार मानते है कि FD में ज्यादा ब्याज पाने के लिए FD लेने से पहले सभी बैको का FD पर मिलने वाले ब्याज की अच्छे से तुलना कर निवेश करें , फिक्स्ड डिपॉजिट में अवधि के चयन ऐसा रखे जिस पर आपको अच्छा ब्याज मिल रहा हो, इसके साथ हमेशा अपने फिक्स्ड डिपॉजिट को auto- renewal वाले ऑप्शन से बचे। अक्सर बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट वाले ग्राहकों को auto- renewal विकल्प चुनेने का ऑप्शन देता है
ये भी पढ़ें :-