गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-इन दोनों के साथ भाजपा कभी अपना राजनीतिक सफर तय नहीं कर सकती
नवादा में गरजे अमित शाह, बिहार में जंगलराज, वे राज्य नहीं संभाल सकते इसलिए हम चिंतित
पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के नवादा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर गरजे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के प्रणेता लालू जी… इन दोनों के साथ भाजपा कभी अपना राजनीतिक सफर तय नहीं कर सकती। जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दावा किया कि राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटें भाजपा ही जीतेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज लौटा है। वे राज्य नहीं संभाल सकते, इसलिए हम चिंतित।
गवर्नर को फोन किया तो लल्लन सिंह बुरा मान गए
अमित शाह ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि बिहार में जल्द ही शांति की स्थापना हो। मैंने सुबह गवर्नर को फोन किया तो राजद अध्यक्ष लल्लन सिंह जी बुरा मान गए कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो? अरे भाई, मैं देश का गृहमंत्री हूं और बिहार की कानून व्यवस्था भी देश का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दंगों की वजह से वे सासाराम नहीं जा सके। उन्होंने वादा किया कि अगली बार मैं सासाराम जरूर जाऊंगा। अगर 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनी, तो सासाराम और बिहारशरीफ में बेखौफ घूम रहे दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा।
बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार
अमित शाह ने कहा कि बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है। भ्रष्टाचार, अराजकता और दमन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है और इसे उखाड़कर फेंक देना है। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं, कई लोगों को धोखा दिया हैं लेकिन जिस यूपीए में लालू के साथ आप गए हैं, उसने बिहार को क्या दिया? गृहमंत्री ने कहा कि नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे पूरी तरह बंद हो चुके हैं। जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद… इन दोनों के साथ भाजपा कभी राजनीतिक सफर नहीं तय कर सकती।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश और जंगलराज के प्रणेता लालू के साथ कभी नहीं जाएगी BJP
RELATED ARTICLES