Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest Newsधन्य भाग..! चीता खुद पहुंचा गांव के पास तो देखने उमड़े लोग

धन्य भाग..! चीता खुद पहुंचा गांव के पास तो देखने उमड़े लोग

कूनो से भागकर एक गांव में घुसा चीता, देखने के लिए पेड़ पर चढ़े लोग, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू
श्योपुर। बाघ, तेंदुआ और अन्य वन्य प्राणी तो सबने देखे ही होंगे, लेकिन एक वन्य प्राणी ऐसा है जिसका दीदार सब करना चाहते हैं। जी हां, बात यहां चीतों की हो रही है, जो इस समय कूनो नेशनल पार्क में मेहमान नवाजी कर रहे हैं। चूंकि ये विदेशी धरती से आए हैं और भारत को चीतों से आबाद करने वाले हैं, इसलिए अभी इनके दीदार पर्यटकों को नहीं हो रहे हैं। लेकिन रविवार का दिन कूनो के आसपास रहने वालों के लिए यादगार बन गया। दरअसल कूनो से एक चीता भागकर गांव की ओर चला गया। इस चीतो का नाम ओबान है। वह गांव के एक खेत में नजर आया है। कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीते के रिहायशी इलाके में पहुंचने की खबर सुनकर कुछ ग्रामीण दहशत में आ गए तो कुछ उसे देखने के लिए पेड़ पर भी चढ़ गए। बताया यह भी जा रहा है कि चीते ने रात को एक गाय का शिकार भी किया था। कई गांववाले चीते को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गए तो कुछ दूरबीन लेकर आ गए।
कूनो से 20 किमी दूर है गांव
नामीबिया से लाए गए चीतों में से ओबान नाम का एक चीता झार-बड़ौदा गांव में घुस गया था। ये गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 20 किलोमीटर दूर है। सूचना मिलने पर वन अमला और चीता मित्र मौके पर पहुंचे। चीते को वापस जंगल की ओर भेजने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। मॉनिटरिंग टीम भी गांव में पहुंच चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को विजयपुर इलाके के झार-बड़ौदा में ओवान चीता दिखा था। खेत में तारों के पास चीता खेत में लेटा हुआ था। एक ग्रामीण ने उसका वीडियो भी बनाया।
चार चीतों को जंगल में किया गया था रिलीज
चीता टास्क फोर्स के अधिकारियों ने पिछले दिनों ओवान, आशा, फ्रेंडी और एल्टन नाम के चीतों को बाड़े से खुले जंगल में रिलीज किया था। इसके बाद से ये चारों लगातार कूनो से बाहर निकलकर कभी टिकटॉली इलाके में तो कभी मोरावन क्षेत्र में देखे जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह से उनके खेतों में चीता घुसा हुआ है। हम पहले इसे तेंदुआ समझ रहे थे, बाद में पता चला है कि यह चीता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments