Homeताजा ख़बरसोमवार का दिन होता है शुभ, लेकिन भूलकर भी न करें ये...

सोमवार का दिन होता है शुभ, लेकिन भूलकर भी न करें ये काम

जबलपुर। रविवार के बाद सोमवार आता है और यह दिन बेहद शुभ माना जाता है। सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ का होता है और हिंदू धर्मानुयायी इस दिन व्रत भी रखते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि सोमवार को कई चीजें नहीं खरीदना चाहिए। आईए आपको बताते हैं कि सोमवार के दिन क्या खरीदना शुभ रहता है और इस दिन हमें क्या नहीं खरीदना चाहिए।
सोमवार के दिन ये नहीं खरीदना चाहिए
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सोमवार के दिन अनाज, कला से संबंधित वस्तुएं, कॉपी-किताब, खेल से जुड़ी चीजें, गाड़ी, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स आदि को नहीं खरीदना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन इन वस्तुओं को खरीदना अशुभ माना जाता है। ऐसे में जरूरी है कि इन बातों का ध्यान रखें ताकि कोई अशुभ फल न मिले।
सोमवार के दिन ये खरीदना शुभ
सोमवार का दिन शिवजी के अलावा चंद्रमा को भी समर्पित होता है। शीतलता और शांति का प्रतीक चंद्रमा को सफेद रंग पसंद है। ऐसे में सोमवार को सफेद रंग की वस्तुओं की खरीदारी शुभ माना जाता है। चावल का रंग भी सफेद होता है। इसलिए सोमवार को चावल खरीदना शुभ माना जाता है। साथ ही सोमवार को सफेद कपड़े शरीर पर धारण करने से शरीर का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments