Homeताजा ख़बरHuman Trafficking : कटनी में ट्रेन से उतारे 29 लडक़े-लड़कियां

Human Trafficking : कटनी में ट्रेन से उतारे 29 लडक़े-लड़कियां

जबलपुर। कटनी के मुख्य रेलवे स्टेशन में उस समय हडक़ंप मच गया, जब आरपीएफ ने 29 लडक़े-लड़कियों को एक ट्रेन से उतारा। दरअसल मानव तस्करी की सूचना पर बचपन बचाओ आंदोलन के तहत सरप्राइज चैकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 12361 आसनसोल-सीएसएमटी एक्सप्रेस में आरपीएफ-जीआरपी और पुलिस की टीम ने दबिश दी। इस दौरान कटनी स्टेशन आने पर गाड़ी के सामान्य कोच में बैठकर मुंबई जा रहे 08 नाबालिग बच्चों समेत 29 लडक़े-लड़कियों को पकड़ा है।
ऐसे हुई कार्रवाई
03 अप्रैल 2023 को बचपन बचाओ आंदोलन के तहत प्राप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ कटनी प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित जीआरपी, थाना प्रभारी प्रदीप सिंह, महिला थाना कटनी, ह्यूमन ट्रैफकिंग टीम प्रभारी मंजू शर्मा हमराही स्टाफ व आवाज जन कल्याण संस्था (सजग) ने सरप्राईज चैकिंग की। इस दौरान गाड़ी संख्या 12361 आसनसोल-सीएसएमटी एक्सप्रेस के कटनी स्टेशन आने पर गाड़ी के सामान्य कोच में बैठकर मुंबई जा रहे कुल 29 लोगों को प्राप्त सूचना के आधार पर शक होने पर उतारा गया। सभी को आरपीएफ थाना कटनी लाया गया जिसमे नाबालिग बच्चे 08 है, (जिसमें 05 बालक व 03 बालिकाए शामिल हैं) इसके अतिरिक्त 21 वयस्क जिसमें (16 युवतियां व 05 युवक) शामिल हैं।
मछली पैकिंग व मजदूरी करने जा रहे थे 
पूछताछ में नाबालिक बच्चों द्वारा काम करने के लिए झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मुंबई स्थित कल्याण, मनमाड में मछली पैकिंग व मजदूरी करने हेतु जाना बताया गया है। उनके साथ कोई विधिक संरक्षक (पालक) और न कोई जिम्मेदार व्यक्ति मिला। नाबालिक बालक-बालिकाओं को आवाज संस्था व महिला पुलिस की मदद से सीडब्लूसी बाल कल्याण समिति कटनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बच्चियों को बालिका गृह लिटिल स्टार फाउंडेशन हिरवारा व लडक़ों को आशा किरण बालक गृह भेेजा गया। बाल कल्याण समिति के द्वारा नाबालिक बालक/ बालिकाओं को विधिनुसार सुपुर्दगी की कार्यवाही आगे की जाएगी। महिला थाना प्रभारी श्रीमती मंजू शर्मा द्वारा वयस्क महिला व पुरूष को वयस्क होने से उन्हें मानव दूरव्यापार के संबंध में मजदूरी के लालच में आकर बंधुआ मजदूर न बनने तथा मानव दूरव्यापार एक अपराध है कि जानकारी दी गई। इनके संबंध में अन्य जानकारी लेकर तस्दीक की गई। कोई मानव तस्कर नहीं पाया गया। इसलिए तस्दीक उपरान्त उन्हें उनके गंतव्य स्थान जाने के लिए छोड़ा गया। आ कार्यवाही में आरपीएफ, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार दीक्षित, हमराह स्टाफ, आरपीएफ सतना स्टाफ, अपराध खुफिया शाखा जबलपुर की टीम, विशेष खुफिया शाखा कटनी, हुमन ट्रैफकिंग महिला थाना प्रभारी कटनी श्रीमती मंजू शर्मा, हमराह स्टॉप, आवाज कल्याण संस्था (सजग) के देवेन्द्र गुप्ता, हमराह स्टाफ, जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप सिंह व उनके स्टाफ नेा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार द्वारा ऑपरेशन को कवर कर फोटोग्राफ्स लिए गए एवं उनके द्वारा संबंधित जानकारी जुटाई गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments