Homeजबलपुरभारत के 67 शहरों व विश्व के 27 देशों में अहिंसा स्वच्छता...

भारत के 67 शहरों व विश्व के 27 देशों में अहिंसा स्वच्छता रन से बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

महावीर जन्मोत्सव पर जीतो की अहिंसा स्वच्छता रन दो अप्रैल को, जैन भवन, बड़ा फुहारा में तैयारी के लिए हुई बैठक
जबलपुर। यह पहली बार होगा जब भारत के 67 शहरों व विश्व के 27 देशों में भी अहिंसा रन निकाली जाएगी। यह कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। दरअसल भगवान महावीर के सिद्धांतों को प्रचारित करने के लिए अहिंसा रन का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। अहिंसा रन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज की जाएगी, जिसमें जबलपुर की सहभागिता महत्वपूर्ण होगी। यह आयोजन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से किया जा रहा है। जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दो अप्रैल को संस्कारधानी में अहिंसा स्वच्छता रन का आयोजन किया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारी को लेकर बड़ा फुहारा स्थित जैन भवन में एक बैठक हुई। आयोजक संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाईजेशन, जीतो के अलावा अन्य सभी जैन संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। इस दौरान जीतो जोन चेयरमैन, मप्र व छग चौधरी सुबोध जैन ने बताया कि दो अप्रैल को सुबह छह बजे सभी कमानिया गेट पर एकत्र होंगे। ठीक सात बजे से जीतो की अहिंसा स्वच्छता रन का शुभारंभ होगा।
अहिंसा स्वच्छता रन में शामिल होकर प्रतिमान दर्ज करें
अहिंसा में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति 2 अप्रैल को प्रातः 6 बजे इस दौड़ में शामिल होगा। पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र जैन जुग्गू, श्वेतांबर जैन संगठन के मंगलचंद टाटिया, पूर्व मंत्री शरद जैन, शैलेष जैन आदिनाथ, संजीव चौधरी ने भी बैठक को संबोधित किया। यामिनी जगतबहादुर सिंह अन्नू, प्रीति जैन शीबा, विनीता बड़कुल, राहुल बड़कुल, निशित जैन, भानु जैन, पिसनहारी मढ़िया ट्रस्ट के राकेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल व निगमाध्यक्ष रिंकू विज व निगमायुक्त स्वप्निल बानखडे ने भी जीतो के साथ अपील की है कि शहर के सभी सामाजिक संगठन धर्म, संप्रदाय, जाति व वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुटतापूर्वक अहिंसा स्वच्छता रन में शामिल होकर प्रतिमान दर्ज करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments