जबलपुर, हिट वॉइस न्यूज |जबलपुर से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहां थाना माढोताल क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बालक ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया है
पुलिस के अनुसार बच्चे द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने के पीछे मुख्य कारण प्रथम दृष्टया मामले में यह सामने आया है, कि बच्चा दसवीं में फेल हो जाने के कारण निराश था, उसी के साथ ही परीक्षा के समय उसकी मां का देहांत हो जाना भी उसे दुखी कर गया, लेकिन जब रिजल्ट आया तो यह दुख और बढ़ गया,जिसके बाद बालक ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें :-
- पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर, बीजेपी पर लगाया मूल सिद्धांतों से भटकना का आरोप
- Shahdol News : रात के अंधेरे खून-चूसकर बकरियों की करता है हत्या, धनपुरी में रहस्यमयी घटना से लोग परेशान
- Jabalpur News : अशोक रोहाणी के नेतृत्व में युवाओ को रोजगार के लिए विशाल रोजगार मेले का किया आयोजन
- Jabalpur News : 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे शामिल